मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा- गड़खा प्रखंड के अढ़ुपुर गांव में 21 सितम्बर को होगा बाबू स्व सकलदेव सिंह के मूर्ति का अनावरण जुटेंगे बिहार के मंत्री और राजनेता उक्त बातें झारखंड के कांग्रेस नेता और उनके पुत्र रणविजय सिंह ने नगरपालिका चौक स्थित अशोका ग्रांड होटल में प्रेसवार्ता के दौरान कही।उन्होंने बताया कि स्व सकलदेव सिंह सारण के गड़खा प्रखंड स्थित अढ़ुपुर गांव के जन्मे और बिहार से झारखंड तक समाज के नीचे दबके के लोगो कि सेवा में अपनी पूरी जीवन समाप्त कर दिए । एक वह भी समय था जब इनके झारखंड के धनबाद जिले में कभी भी सूर्य का अस्त नहीं हुआ मजदूरों गरीबों के लिए बाबू सकलदेव सिंह 24 घंटे हाजिर रहते थे । और जब सूर्य अस्त हुआ तो बाबू सकलदेव सिंह भी अस्त हो गए। आज उनके सपने को पूरा करने के लिए उनके जन्म स्थान से शुरुआत करने की कोशिश की जा रही है जो आने वाले समय में उनके नाम से गांव में एक अस्पताल और कालेज का निर्माण किया जाएगा जिसमें गरीब परिवार को लाभ मिल सके इस कार्यकर्म मे बुद्धिजीवी समाजसेवी संगठन से लेकर सारण की जनता को आमंत्रित कर रहा हूं जो कि शामिल होकर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा