राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के मुख्य पार्षद पद के लिए शुक्रवार को एकमा बाजार निवासी दीपक कुमार राज की पत्नी श्वेता रानी व भुईली निवासी तारकेश्वर बैठा की पत्नी देवांति देवी व वार्ड संख्या 13 से वार्ड पार्षद के उम्मीदवार के रूप में नेहा कुमारी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच कर अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान नामांकन दाखिल करने के बाद वार्ड पार्षद प्रत्याशी नेहा कुमारी ने कहा कि जनता ने मुझे अपना उम्मीदवार बनाया है। जनता के हित में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि उनके पार्षद निर्वाचित हो जाने के बाद से जनता का हर कार्य को पारदर्शी ढ़ंग से किया जायेगा। इस मौके सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, नागेन्द्र यादव, सुनील कुशवाहा, रमेश कुमार, राजु सिंह, विनीत यादव, राजेश्वर मांझी, जय कृष्ण पंड़ित, सीताराम महतो, सत्यदेव यादव,अनिल प्रसाद, कृष्णा मांझी, राजकुमार सिंह, मुलायम सिंह, राहुल यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी