राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांवों में बिजली विभाग के तहत संचालित नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के रखे गए दो ट्रांसफार्मरों के क्वायल की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। इस संबंध में बिजली विभाग के एकमा पावर ग्रिड के अवर अभियंता गौतम कुमार के द्वारा एकमा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने पचुंआ पंचायत के चकमीरा गांव के अंबेडकर टोला और फुचटी कला पंचायत के मानिकपुर गांव में रखे गए 16 केवीए के दो ट्रांसफार्मरों के क्वायल की चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी बिजली विभाग को ग्रामीणों द्वारा देने के बाद प्राप्त हुई है। इस संबंध में एकमा थाने की पुलिस संबंधित अपराध की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा