राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सत्संग से अनवरत जुड़े रहने वाले जीवात्मा को सद्गुरु की सहज ही प्राप्ति हो जाती है तथा सद्गुरु जीवात्मा से परमात्मा के मिलन का बेहतरीन माध्यम बनते हैं। यह बातें महर्षि मेंही ज्ञान योग आश्रम पूर्णिया से पधारे स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने माँझी के गुर्दाहाँ कला स्थित संत धरणी नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन आयोजित कथा वाचन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सद्गुरु अंधकूप में पड़े जीवात्मा को प्रकाश की अनुभूति कराते है और वही प्रकाश जीवात्मा को सांसारिक मोह माया से मुक्त करके सर्वशक्तिमान ईश्वर का साक्षात्कार कराते है। कथा वाचन के दौरान पंडाल में पुरुषों की तुलना में श्रद्धालु महिलाओं की अत्यधिक दिख रही हैं। मंच संचालन गुरुचरन शर्मा ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा