राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। थाना क्षेत्र के एक कोचिंग के सामने दो लड़कियां आपस में मारपीट करने लगी। दोनों एक-दूसरे पर चुगली करने का आरोप लगाते हुए एक दूसरे के बाल खींचकर थप्पड़ जड़ रहीं हैं। वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सामने आया है। घटना परसा थाना क्षेत्र के दरोगा राय चौक के समीप की है। दोनों छात्राएं चेतन परसा कोचिंग में पढ़ती है। मारपीट की यह घटना शुक्रवार को हुई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों छात्राएं एक- दूसरे को थप्पड़ मारती है। इसके बाद बाल पकड़कर भी खींचने लगती है। दोनों आपस में अपशब्द भी जमकर कहती दिख रहीं है।
करीब 10 मिनट तक लड़ाई चलती रही
सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग कैप्शन के साथ म्यूजिक लगा कर वीडियो को शेयर कर रहे हैं। छात्राओं को सरेआम सड़क पर मारपीट होते देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। करीब 8 से 10 मिनट तक मारपीट के दौरान छात्राओं के बीच जमकर लड़ाई होती रही।
छात्रों ने दोनों को अलग किया
लड़ाई को शांत कराने पहुंचे लड़कियों का कहना था कि दोनों एक- दूसरे पर चुगली करने का आरोप लगा रही थी। वहां मौजूद छात्रों ने दोनों लड़कियों को ताकत लगाकर अलग किया। झगड़ा को शांत कराया। स्थानीय लोगों के अनुसार कोचिंग गली में आए दिन विवाद और मारपीट होती रहती है। लेकिन, इस पूरे मामले पर कोचिंग प्रबंधन मौन है। कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा