राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के खैरा- थावे रेलखण्ड पर बन्नी हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर पंचायत के महम्मदपुर गांव निवासी मो0 हदीश की 27 वर्षीय पत्नी सुल्ताना खातुन बताई जाती है। आस पास उपस्थित लोगों ने बताया की उक्त महिला शनिवार की संध्या करीब 7:25 में छपरा गोमती नगर एक्सप्रेस से उतरने के दौरान अपना संतुलन खो बैठी और गीर जाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। क्योंकि छपरा- गोमती नगर एक्प्रेस, जक्शन के बाद छपरा कचहरी से सीधे खुलकर मढ़ौरा स्टेशन ही रूकती है वहीं खैरा स्टेशन पर इस गाड़ी का ठहराव नहीं रहने के कारण उक्त महिला घबराकर ट्रेन से उतरने लगी जिस कारण यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खैरा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार की सुबह सदर छपरा अस्पताल में पोस्टमार्टम कर कर शव को मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया गया। वहीं खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया की मामले को पुलिस सभी पहलु पर जांच कर रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम