राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के बकवा गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी एवं शव को छोड़ फरार हो गए। मृतका बकवा गांव निवासी महम्मद नेसार की 25 वर्षीया पत्नी रानी खातून बतायी जाती है। इस संबंध में मृतका के पिता एवं थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव निवासी महम्मद इसराइल ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे मृतका के पति महम्मद नेसार ,सास खुशरन खातून ,ससुर नजीब मियां, देवर सोएब सहित आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मैंने अपनी पुत्री की शादी मई 2021 में महम्मद नेसार के साथ की थी। शादी के बाद से ही दहेज में चारपहिया वाहन के लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी एवं प्रताड़ित किया जाता था। इसी कारण शनिवार की रात ससुरालवालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पाकर रविवार को स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया। वही मृतका के ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा