- आकर्षक ढंग से सजाया गया प्रतिष्ठान, दोपहर बाद तक चलता रहा पूजा– पाठ
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा–अराधना शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में धूम–धाम से की गई। अहले सुबह से ही वाहन चालक अपनी वाहनों की साफ–सफाई करने में व्यस्त रहे।तकनिकी संस्थानों मोटर–गैरेज, वर्क– शॉप आदि जगहों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वही कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा भी स्थापित की गई।जहाँ पुरे दिन डीजे की धून पर बच्चे और बड़े नाच– गान में मसगुल रहे। इधर पावर सब स्टेशन कोल्लूआ में भी बिजली कर्मियों द्वारा धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई गई। वही प्रखण्ड मुख्यालय से सटे डाढ़ीबाढ़ी गांव में मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह के नेतृत्व में अपने प्रतिष्ठान परिसर में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भब्य आयोजन किया गया। जहाँ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालगण उपस्थित हो कर पूजा आराधना किये। इधर फल, मिठाई, मूर्ति,फूलमाला आदि की खरीददारी को लेकर सुबह से ही इन दुकानों पर लोगो की भीड़ जुटी रही। पूजा का दौड़ दोपहर बाद तक भी चलता रहा। पूजा में खास बात रही की सभी समुदाय के लोग चाहे वो किसी भी धर्म को मानते हो सभी ने अपने– अपने वाहनों, संस्थानों, गैरेज आदि की पूजा धूम– धाम से करने के बाद बिना किसी भेद– भाव के एक दूसरे को प्रसाद खिलाकर मित्रता और अपनेपन को बढ़ावा दिया। पूजा–पाठ को लेकर सड़को पर वाहनों का परिचालन न के बराबर रही।
फोटो(देव शिल्पी की पूजा करते पंडित और यज्ञमान)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण