बनियापुर में 5 अगस्त तक डीलर को राशन वितरण करने को ले एमओ ने दिया निर्देश
बनियापुर(सारण)। बाढ़ और कोरोना की दोहरी मार झेल रहे रासन उपभोक्ताओं के लिये अच्छी खबर है। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई माह के राशन का उठाव सभी पीडीएस दुकानदारों द्वारा कर लिया गया है। इसको लेकर सभी पीडीएस दुकानदार को आवश्यक निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह के राशन का वितरण हर हाल में पांच अगस्त तक सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया है। ताकि आपदा की घड़ी में लाभुकों को ससमय खाद्यान्न का लाभ मिल सके। एमओ श्री सिंह ने बताया कि सभी लाभुकों को निर्धारित मूल्य और निर्धारित वजन से राशन का वितरण ससमय सुनिश्चित हो सके, को लेकर लगातार विभागीय स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम