- सबिया खातून,राजकुमारी सहित सात उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद हेतु पर्चा दाखिल किया
मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा नगर पंचायत चुनाव2022 हेतु कुल 43 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सात उम्मीदवार उपाध्यक्ष पद हेतु सात उम्मीदवार एवं वार्ड पार्षद हेतु कुल 29 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। साबिया खातून ने अध्यक्ष पद हेतु नामजद की का पर्चा भरा जो राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रदेश राजद महासचिव मोहम्मद शब्बीर हुसैन की बेगम है । मोहम्मद शब्बीर हुसैन की छवि सर्व धर्म स्वभाव वाली है । वे अपने छवि के वजह से जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं ।वही राजकुमारी सेवानिवृत शिक्षिका है और अपने शिक्षण कार्य से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं उनका पुत्र राजेश कुमार बिहार पुलिस मे एस आई के पद पर कार्यरत है। वार्ड नंबर 15 से वार्ड पार्षद के पद हेतु अपना नामांकन दाखिल करने वालों में शहजादी खातून प्रमुख है। उनका पुत्र मोहम्मद मुनीर कुरेशी राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता के रूप में जनता के बीच काफी लोकप्रिय है। तो वार्ड नंबर 17 से प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाली मीना देवी जिनके पति विजय चौरसिया पूरे नगर क्षेत्र में जनता के बीच लोकप्रिय है वे सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा