मशरक (सारण)। बहरौली पंचयात क्षेत्र में तेजी से आ रहे बाढ़ के पानी से लोगों मे दहशत का महौल बना हुआ है बाढ़ के कारण बिजली और पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है जिससे लोगों का दैनिक जीवन अस्त व्यस्त हो हो गया है । इसी बीच बहरौली मुखिया अजित सिंह ने बहरौली (शिवनगर टोला) वार्ड 10 में शिवनगर ओझा टोला, बहरौली कोठी, हरिजन टोला, हजाम टोला और मल्लाह टोला के बाढ़ प्रभावित लोगों को लिए सामुदायिक किचेन, मेडिकल किट,सह सामुदायिक राहत कैम्प चालू कराया। साथ ही साथ हर घर-घर जा कर सभी बाढ़ प्रभावित परिवार से मिल रहे हैं। और हर समय हर तरह का साधन संसाधन देने के लिए आश्वासन दे रहे हैं। व्यस्था कराने में मुकेश बाबा वार्ड सदस्य, रमेश ओझा, रमाशंकर ओझा, अशोक प्रसाद, जयकिशोर प्रसाद (उप सरपंच),बिटू ओझा, मोहन राम, बिगू राम,हीरालाल सहनी, मनोज गुप्ता और नितेश आदि लोग लगे हुए हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम