मशरक (सारण)। बहरौली पंचयात क्षेत्र में तेजी से आ रहे बाढ़ के पानी से लोगों मे दहशत का महौल बना हुआ है बाढ़ के कारण बिजली और पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है जिससे लोगों का दैनिक जीवन अस्त व्यस्त हो हो गया है । इसी बीच बहरौली मुखिया अजित सिंह ने बहरौली (शिवनगर टोला) वार्ड 10 में शिवनगर ओझा टोला, बहरौली कोठी, हरिजन टोला, हजाम टोला और मल्लाह टोला के बाढ़ प्रभावित लोगों को लिए सामुदायिक किचेन, मेडिकल किट,सह सामुदायिक राहत कैम्प चालू कराया। साथ ही साथ हर घर-घर जा कर सभी बाढ़ प्रभावित परिवार से मिल रहे हैं। और हर समय हर तरह का साधन संसाधन देने के लिए आश्वासन दे रहे हैं। व्यस्था कराने में मुकेश बाबा वार्ड सदस्य, रमेश ओझा, रमाशंकर ओझा, अशोक प्रसाद, जयकिशोर प्रसाद (उप सरपंच),बिटू ओझा, मोहन राम, बिगू राम,हीरालाल सहनी, मनोज गुप्ता और नितेश आदि लोग लगे हुए हैं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि