पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के अरना पंचायत के बारोपुर गांव में घोघाड़ी नदी के पानी में रविवार की डूबकर 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मृत बच्चे की पहचान अरना बाड़ोपुर गांव निवासी संजय राय का 10 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई।मामले में परिजनों ने बताया शनिवार की दोपहर में घर से भैस चराने निकला था उसी दौरान वह घोघाड़ी नदी के गहरे पानी में डूब गया। परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई पर कोई पता नहीं चल पाया रविवार की खोजबीन के दौरान डूबे अवस्था में मृत पाया गया, ग्रामीणों की मदद से नाव द्वारा मृत बच्चे का शव बाहर निकाला गया। बच्चे के मौत के खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक वर्ग-4 का छात्र हैं और दो भाईयों में बड़ा है। मौके पर पहुंचे शिक्षक नेता संतोष सिंह ने पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और शव को पोस्टमार्टम में भेजवाने की मददगार साबित हुये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा