राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में दो अलग-अलग जगहों पर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़िता ने दाउदपुर थाना में लिखित शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार भरवलिया गांव के बड़की बागी टोला में शुक्रवार की देर रात्रि याकूब अंसारी के घर मे चोरों ने घुसकर नगदी समेत हजारो रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना उस समय की बताई जाती है जब घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे इसी दौरान चोरों ने घर के पीछे के चाहरदीवारी के सहारे आंगन में प्रवेश कर एक कमरे में सो रहे सदस्यों को बाहर से दरवाजे का जंजीर लगा दिया और दूसरे कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी तब हुई जब गृहस्वामिनी शौच करने के लिए कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा नही खुला तो फिर शोर मचाया तो पड़ोस के लोगो ने पहुच बाहर से बंद कमरे का दरवाजा खोला तब पीड़ित घर से बाहर निकली तो देखा कि उसके दूसरे कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। अंदर जाकर देखा तो घर का समान इधर-उधर बिखरे पड़े है जबकि बाकी समान गायब है। घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामिनी शहनाज बेगम ने बताया कि घर मे बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी जिसको लेकर सोने चांदी के आभूषण,फुल्हा,स्टील आदि के वर्तन व कीमती कपड़े की खरीदारी कर घर मे रखा हुआ था जिसे चोरों ने चोरी कर ली। साथ ही पांच हजार नगद रुपये भी चोरी कर ली। घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी जहा सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच चोरी के संबध में घटना की जानकारी ली। इसी तरह उसी गांव के फुटानी चौक पर एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी बीरेंद्र राम ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
उधर मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पूरब पट्टी में करीब ढाई माह से बन्द पड़े घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग सात लाख रुपये मूल्य के आभूषण आदि की चोरी कर ली। गृहस्वामी व बंगाल पुलिस के अवकाश प्राप्त जवान राजदेव मिश्रा ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व अपने घर तथा चाहरदीवारी के प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर झांसी में पदस्थापित सेना के जवान अपने पुत्र के पास इलाज हेतु चले गए थे। उन्होंने बताया कि चार माह पूर्व उनके हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। वे झांसी स्थित अस्पताल में दुबारा चेकअप के लिए गए थे। इसी दरम्यान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया। चोरों ने चाहरदीवारी फांदकर कमरों का ताला तोड़ दिया तथा कमरों के भीतर रखे बक्सा आलमारी व अटैची आदि का ताला तोड़ कर उसमें रखे जेवरात आदि की चोरी कर ली। साथ ही घर में रखे कपड़े तथा अनाज आदि को चोरों ने जहां तहां बिखेर दिया। बन्द घर में हुई चोरी की इस नायाब घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि जमा हो गए। चोरी की सूचना पाकर महम्मदपुर पुलिस पिकेट पर तैनात एसआई मिथुन कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की तथा शीघ्र उद्भेदन का आश्वासन दिया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा