राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में शनिवार को आईसीएआर व इफको के सौजन्य से पोषण अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रसारण के माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण व पर्यावरण के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने किसानों को पोषण से भरपूर फसलों की खेती करने में नैनो यूरिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की सलाह दी। इस दौरान मांझी कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों तथा इफको के पदाधिकारियों के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से बेहतर खेती और इफको नैनो यूरिया व जैव उर्वरक के उपयोग के बेहतर तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस क्रम में इफको द्वारा किसानों को बीज के पैकेट व फलदार पौधे भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम में अनेक किसान आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा