राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। इस बार सोनपुर का प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला आकर्षक लुक में दिखेगा। इसके लिए पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है ये बाते बिहार के खेल एव कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने शनिवार की शाम सोनपुर के राहर दियारा चौक पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा।मंत्री एक निजी कार्यक्रम में जाने के दौरान पहले दुखरनी माता मंदिर के कमिटी सदस्यों ने फूल – मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया । इस दौरान उन्होंने मंदिर में माँ की पूजा अर्चना किया,।इस अवसर मंत्री श्री राय ने कहा कि कोरोना काल के दो वर्षों के बाद लगनेवाली हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के लिये विभाग को निर्देश दिया गया है, जितना अच्छा हो सके। इसके लिए पहले से ही तैयारियां शुरू की जा चुकी है उन्होंने कहा कि युवा खेल विभाग में युवा खिलाड़ियों के लिय काम चल रहा है। वहीं स्थानीय डाक बंगला मैदान में जब्त गाड़ियों को जिला परिषद अध्यक्ष को कहा गया है थाना को सूचित कर अविलंब सभी गाड़ियों को हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट करे। जिससे युवा खिलाड़ियों को अभ्यास करने में कोई परेशानी ना हो। स्वागत करने वालो में, मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अरुण राय, राजबालक राय, कोषाध्यक्ष चंद्रिका राय एव सारण जिला के पूर्व जिलापरिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार राय,राजद नेता शिवनाथ मंडल, सुरेंद्र राय, दिनेश राय मुखिया, लगन देव राय, पूर्व मुखिया रमेश राय,धुरूप राय, अमित कुमार, मुकेश राय सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा