राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। अपने यहां का प्रोडक्ट ज्यादा बिकने से टैक्स बिहार को ही मिलेगा। राज्य सरकार की मदद से उद्योग के दायरे में एजुकेशन को भी लाएंगे। बिहार के प्रोडक्ट को ज्यादा बिकने से टैक्स भी बिहार को ही मिलेगा। यह बातें रविवार को सूबे के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने सोनपुर के बैजलपुर में कहा। वे यहां शिव मंदिर स्थित शिव शक्ति मशीनरी का उद्घाटन करने यहां बैजलपुर पहुंचे थे। वही इस मौके पर बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष आमोद निराला मौजूद रहे। मंच संचालन जदयू नेता प्रभात रंजन तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनपुर प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष भरत सिंह कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि यह संस्थान सारण जिला के लिए मील का पत्थर साबित होगा इसके माध्यम से हजारों युवाओं को अपना उद्यम लगाने का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरियों का सीमित दायरा है किंतु रोजगार असीमित है। जिला के युवा स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक आत्मनिर्भरता के साथ दूसरों को भी रोजगार का अवसर प्रदान कर सकते हैं। मधुबनी जिले पर बात करते हुए कहां की वहां की पेंटिंग तथा खादी पूरे देश में अपना परचम लहरा रहा है। मखाना के क्षेत्र में भी हमारा राज्य बहुत आगे है। इससे मधुबनी जिला के लोग समृद्ध हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में जिला परिषद प्रतिनिधि शिवनाथ मंडल भाजपा नेता समरजीत सिंह रणवीर सिंह मृत्युंजय पांडे अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा