राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। युवाओं में एचआईवी एवं संबंधित अन्य स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली, भारत सरकार के द्वारा नेशनल लेवल की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कॉलेजों से जुड़े रेड रिबन क्लब के सदस्य भाग लेंगे। इसको लेकर युवा सहायक निदेशक आलोक कुमार सिंह के द्वारा विभिन्न विश्वविद्यालय के समन्वयकों के साथ वर्चुअल मोड में बैठक की गई। जिसमें में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रो. हरीशचंद भी शामिल हुए। बैठक में आलोक कुमार सिंह के द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों को इस क्विज प्रतियोगिता हेतु दिशानिर्देश दिए गए । प्रतियोगिता पहले कॉलेज स्तर पर फिर जिला, प्रमंडल, राज्य तथा नेशनल लेवल पर आयोजित किया जाएगा। प्रो. हरिश्चंद ने बताया कि सर्वप्रथम महाविद्यालयों को अपने स्तर पर प्रतियोगिता कराया जाना है ,तत्पश्चात उनमें से चुने गए 2 प्रतिभागी जिला स्तर पर भाग लेंगे। जिला स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन के तिथि की भी घोषणा कर दी गई है। 10 अक्टूबर को सारण जिला ,11 अक्टूबर को सिवान जिला तथा 12 अक्टूबर को गोपालगंज जिला में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक ने रेड रिबन क्लब से जुड़े सभी कॉलेजों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर दिए गए तिथि के पहले कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता कराना सुनिश्चित करेंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी