राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। थाना क्षेत्र के फुलवरिया भाथा नोनिया टोली में जहरीली शराब कांड में हुई मौत के मामले में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त की घर पर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया जाने के 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने आरोपित को छपरा से गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष किशोर चौधरी ने बताया कि भेल्दी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के जहरीली शराब कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बिशुनपुर गांव निवासी श्रीराम सिंह का पुत्र भुवर सिंह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है।गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को नगर थाना छपरा के समीप ठेला पर लिट्टी खाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि गत 16 सितंबर को पुलिस द्वारा अभियुक्त के घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जहरीली शराब कांड को लेकर कांड संख्या 179/22 मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी