राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। ग्राम मकरा थाना-नयागांव, जिला सारण निवासी रमेश प्रसाद शर्मा वल्द स्व. बिंदा प्रसाद ने बिहार शासन और प्रशासन को पत्र लिख कर अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने इस संदर्भ में इन दबंगों से अपनी जान को खतरा बताते हुए अगले माह गेंहू फसल की बोआई के दौरान सुरक्षा की मांग की है। रमेश प्रसाद शर्मा ने इस संदर्भ में बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी),सोनपुर मंडल के अनुमंडल पुलिस अधिकारी,जिला पुलिस कप्तान और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (डीेएम) को विस्तार से जानकारी दी है और इंसाफ की मांग की है। हाल मुकाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान एचएससीएल कालोनी रूआबांधा भिलाई नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ (मोबाइल-9584877345) में निवासरत रमेश प्रसाद शर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि मेरी खतियानी भूमि, जो मेरे दादा स्व. मिश्री शाह के नाम से है, मौजा नयागांव थाना नं.-32,तौजी नं.-3105, खाता नं.-250,खसरा नं. 555,550,1981,1982 जिसका रकबा एक बीघा, 2 कट्ठा, एक धुर व पांच धुरकी है। जिसमें अब तक का पूरा लगान मेरे द्वारा भुगतान किया जा चुका है, जिसकी रसीद संलग्न है। जिसकी मापी अंचल अधिकारी द्वारा सरकारी अमीन से करवाई गई। दिनांक 11 जून 2018 को खाता नं. 250,खेसरा नं. 550 की मापी कराई गई, जिसका प्रमाण पत्र संलग्न है। इसका लगान राजस्व विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आॅन लाइन नियमित भुगतान करते आ रहा हूं। उपर्युक्त जमीन पर नया गांव पोस्ट आफिस के पास निवासरत चंद्रप्रभावती देवी पति राजेश्वर प्रसाद, महुआतर नया गांव निवासी विनोद राय वल्द लक्ष्मण राय, रमेश राय वल्द अयोध्या राय व अन्य के द्वारा हमारी इस 2 करोड़ रूपए मूल्य की जमीन को अवैध रूप से अपने कब्जे में लिया गया है।
जबकि दो बार इसमें मैं पिलर गड़वा चुका हूं। मेरे जिला व पुलिस प्रशासन को 2015 सेल लगातार आवेदन देने और शिकायत करने के बावजूद अपराधिक प्रवृत्ति के ये लोग बार-बार पिलर को उखाड़ दे रहे हैं और विनोद राय यह कहते हैं कि जमीन मुझे दे दो नहीं तो जमीन बिकने भी नहीं दूंगा, जमीन पर चढ़ने भी नहीं दूंगा। जिसका सहयोग चंद्रप्रभावती देवी का पुत्र विपिन बिहारी और महुआतर निवासी रमेश राय व अन्य लोग कर रहे हैं। अपनी इस पैतृक जमीन पर मैं अक्टूबर-नवंबर माह में गेहूं की बोआई करने जा रहा हूं। विनोद राय द्वारा अन्य लोगों से फोन पर दबाव डलवाते हुए कहलाया जा रहा है कि यह जमीन बेच दो नहीं तो तुम्हे जान गंवानी पड़ जाएगी। विनोद राय के पास पहले से ही भ्रष्टाचार व आपराधिक कृत्यों के आय से अधिक संपत्ति है, विनोद राय के पिता लक्ष्मण राय द्वारा इसी जमीन पर भूअर्जन द्वारा राशि उठा ली गई है। जिसकी शिकायत मैनें भू अर्जन विभाग छपरा में की है।इस मामले में 28 बीघा जमीन अवैध रूप से खरीदने वाले 75 लोगों को अपर न्यायालय 6 छपरा ने 21 जून 2022 को अखबार में सूचना जारी कर 28 जून 22 को उपस्थित होने कहा था।
उन्होंने कहा कि मेरे स्व. मिश्री शाह व उनके भाई सूरज प्रसाद के बीच 16 जून 1926 को लिखित तौर पर हाईकोर्ट पटना के माध्यम से बंटवारा हो चुका है। जिसकी सूचना सूरज प्रकाश के पौत्र विजय कृष्ण शर्मा पिता वीरेंद्र प्रसाद शर्मा उर्फ वैद्यनाथ द्वारा अदालत सब जज 6 को 28 फरवरी 2017 को लिखित मेें बताया है कि 1926 को पैतृक बंटवारा हो चुका है। इसी प्रकार एक करोड़ 20 लाख मूल्य की 12 कट्ठा जमीन मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर पेशे से एडवोकेट विजय कृष्ण शर्मा ने देवेंद्र यादव को बेचा है। इसमें विजयकृष्ण शर्मा 28 दिन छपरा जेल में रहा है और उसे हाईकोर्ट पटना से जमानत मिली है। वहीं देवेंद्र यादव को भी हाईकोर्ट ने जमानत दी है। यह प्रकरण सोनपुर और छपरा न्यायालय में चल रहा है। जिसका दस्तावेज संलग्न कर रहा हूं। विजय कृष्ण शर्मा मेरे पिता स्व. बिंदा प्रसाद के नाम की जमीन भी बेच चुके हैं, जिसमें न्यायायल भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सोनपुर, सारण द्वारा भुवाली राय और अम्बिका राय के दाखिल-खारिज को खारिज किया जा चुका है। अब मैं अपनी पैतृक जमीन पर नियमित कृषि कार्य करूंगा। इस परिप्रेक्ष्य में मैं आगामी अक्टूबर-नवंबर में गेहूं की बोआई करने जा रहा हूं। महोदय से अपेक्षा है कि मेरे इस निवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विभागीय संबद्ध अधिकारी व पुलिस प्रशासन के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी करेंगे। वहीं बोआई के दौरान मुझे उचित सुरक्षा प्रदान की जाए। इस फर्जीवाड़े के जिम्मेदार शासकीय कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए, जिससे मुझे अपनी पुश्तैनी जमीन का हक मिल पाए।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि