पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग ने एक नई पहल की शुरुआत की है। इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों को रजिस्ट्री कार्यालय में भूमि रजिस्ट्री कराने के लिए लाने और जाने की व्यवस्था विभाग की ओर से की गयी हैं। इसके लिए कार्यालय की ओर से वाहन उपलब्ध रहेंगे। वाहन का नाम रजिस्ट्री शटल दिया गया है। इसकी शुरुआत सोमवार को मशरक अवर निबंधक कार्यालय परिसर में दो बसों को रजिस्ट्रार अरविंद कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि दो रूटो के लिए बसे चलाई जा रही है खास बात यह है कि यह बस सिर्फ उन्हीं लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी जो जमीन की बिक्री या खरीद के लिए अवर निबंधन कार्यालय मशरक आना चाहते हैं ऐसे में रजिस्ट्री कार्यालय की यह बस उन्हें घर से अवर निबंधन कार्यालय तक लाएंगी और निबंधन हो जाने के उपरांत वापस उन्हें घर छोड़ने की जिम्मेदारी कार्यालय की ही होंगी। इस सेवा का मकसद जमीन की खरीद बिक्री में आम जनों का दलालों से मुक्त और मांडल डीड से रजिस्ट्री को बढ़ावा देना है। यह बस सेवा पूरी तरह से निशुल्क हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम