राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से सोमवार को शराब के नशें में 9 पियक्कड़ को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत गोढ़ना गांव से रविशंकर पांडेय पिता वकील पांडेय , दिनेश्वर साह पिता बैजनाथ पंडित,विकेश कुमार पिता स्व प्रभुनाथ साह, नागेन्द्र कुमार पिता दशरथ साह, विशुनपुरा गांव से रामायण यादव पिता रामनाथ यादव,महेश छपरा गांव से रंजीत कुमार पिता सुकदेव प्रसाद सिंह, मदारपुर गांव से मोहर मांझी पिता स्व लालबाबू मांझी,साहेब मांझी पिता स्व धुरंधर मांझी,घोघिया गांव निवासी रमेश कुमार राम पिता स्व कन्हैया राम को शराब के नशें में गिरफ्तार कर लिया गया। सभी शराब के नशें में गिरफ्तार की जांच में शराब पीने की पुष्टी हुई। सभी को पुलिस अभिरक्षा में व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम