अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। दिव्यांगों को देश की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है,उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने आवास पर कहीं। वे पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन दिव्यांगों को सम्मानित करते हुए ट्राई साइकिल व बैसाखी भेंट दे रहे थे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। जहां बड़े-बड़े लोग जन्मदिवस पर केक काटने का काम करते हैं। वहीं प्रधानमंत्री जी की भावना स्पष्ट है, जिससे पार्टी द्वारा देश के हर वर्ग के सेवा के लिए कार्य किया जा रहा है। आज सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा दिव्यांगों को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा हे। आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत देश के विभिन्न लोगों के लिए ब्लड डोनेशन, स्वास्थ्य शिविर ,चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि देश की मुख्यधारा से कटे कटे लोगों की सेवा की जा सके, उन्हें मुख्यधारा में जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि देश को और उन्नत बनाने के लिए यह जरूरी है कि सारे लोगों का सार्थक प्रयास हो| दिव्यांगों का सेवा करना राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि दिव्यांगों का अलग समाज है। वे जाति धर्म से ऊपर उठकर के हैं। उनमे जो मानसिक स्वस्थ हैं उनके पढ़ने लिखने तथा उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है|इस सन्दर्भ मे पार्टी द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। देश की मुख्यधारा से जो लोग अछूते रह जाते थे उन्हे मुख्यधारा में जोड़ने का काम लगातार पार्टी कर रही है। इसका लाभ देश को और ऊंचाई पर ले जाने मे मिलेगा। कार्यक्रम में संवरी पुरी टोला की चांदनी कुमारी, संतोष पुरी रेवाड़ी के कुणाल कुमार सिंह सहित दो दर्जन लोगों को ट्राई साईकिल व बैशाखी दिया गया। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, वरिष्ठ नेता हेम नारायण सिंह, उमेश तिवारी अमरजीत सिंह, गुड्डू चौधरी, सैनिक प्रकोष्ठ के उमाकांत पांडेय, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा