- दुर्घटनाग्रस्त युवक के सर में गंभीर चोट लगने की बात बताई जा रही है, बाइक भी क्षतिग्रस्त हुआ है
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बॉर्डर के पास एनएच 331 पर रविवार की मध्य रात्रि के बाद की बताई जाती है।मृतक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका निवासी 26 वर्षीय सोनु कुमार साह बताया जाता है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक देर रात्रि को सिवान जिले की भगवानपुर की तरफ से सहाजितपुर की तरफ आ रहा था। जहाँ पिंडरा के समीप अनियंत्रित होकर एक व्यक्ति को धक्का मार दिया और खुद भी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया।इस दौरान युवक के सर में गंभीर चोट लगने की बात बताई जा रही है। हालांकि सूचना मिलने पर गस्ती में लगी पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिये पीएचसी भगवानपुर ले जाया गया। जहाँ पहुँचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा मृत युवक के परिजनों को सूचना दी गई और आवश्यक कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। घटना में युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इधर युवक की मौत के बाद परिजनों की चीख-पुकार से परिवार सहित आसपास का माहौल गमगीन हो गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन