- इन लोगों द्वारा ऊर्जा चोरी कर विधुत विभाग को 81 हजार रुपये राजस्व क्षति पहुँचाने का आरोप
- सभी उपभोगताओं द्वारा बिना किसी वैध कनेक्शन के ऊर्जा का किया जा रहा था,उपभोग।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वगैर वैध कनेक्शन के बिधुत ऊर्जा का उपभोग करने वालो लोगों पर बिधुत विभाग की पैनी नजर है। जिसको लेकर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में बनियापुर प्रशाखा के जेई पंकज सुमन ने बिधुत ऊर्जा चोरी करने का आरोप लगाते हुए बनियापुर थाने में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही इन लोगों पर विधुत विभाग को 81 हजार रुपये राजस्व क्षति पहुँचाने का भी आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में जेई ने बताया है कि विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध दल का गठन कर छापेमारी की गई। इस दौरान बंगाली भिठ्ठी के ओमप्रकाश साह,धनुपुर के मोतीलाल साह, योगेंद्र साह, उमाशंकर ठाकुर, रामविचार चौरसिया, राजकुमार साह, राहुल शर्मा, मोहम्मद सलाउद्दीन सहित नौ लोगों को बिधुत ऊर्जा की चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन सभी लोगों द्वारा अपने आवासीय परिसर और दुकानों में बिना किसी वैध विधुत संबंध के ऊर्जा का उपभोग किया जा रहा था। वही कागजात की मांग करने पर इन लोगों द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इस तरह का कृत्य ऊर्जा चोरी के श्रेणी में आता है। इन सभी उपभोगताओं पर बिधुत अधिनियम के तहत कारवाई की मांग की गई है। छापेमारी दल में जेई पंकज कुमार सुमन के अलावे सहायक बिधुत अभियंता धीरज सती, मनावबल अरुण कुमार, शैलेश कुमार, राजकिशोर सिंह, पंकज कुमार आदि शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन