संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। क्रीड़ा मैदान के समीप खड़ी ट्रक को अज्ञात चोर चुराकर फरार हो गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के एनएच 331 स्थित कोल्लूआ क्रीड़ा मैदान का है। पीड़ित सहाजितपुर निवासी व ट्रक मालिक विनोद राय ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि अपना ट्रक क्रीड़ा मैदान के सामने खड़ा कर घर चला गया। सुबह में जब आया तो गाड़ी खड़ी की गई जगह से गायब थी। अगल-बगल में पुछताक्ष करने के बाद भी चोरी गई ट्रक के संबंध में कोई जानकारी नही मिली। जिसके बाद कोल्लूआ बाजार के पास लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा गया तो पता चला कि रात्रि डेढ़ बजे के करीब कोई मेरी गाड़ी चुराकर तेजी से दक्षिण की तरफ जा रहा है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है। इधर लोगों में इस बात की चर्चा है कि बाइक की चोरी करते-करते चोर अब बड़ी गाड़ियों पर भी हाथ साफ करने लगे है।जो वाहन स्वामियों के लिये चिंता का विषय है।
फाईल फोटो


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी