पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा एहतियातन मशरक थाना परिसर में शस्त्र सत्यापन सोमवार से शुरू हुआ । पहले दिन आधे दर्जन से अधिक लोग अपना शस्त्र सत्यापन कराने सुबह 10 बजे ही मशरक थाना परिसर पहुंचे। दोपहर 2 बजे तक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचल पदाधिकारी के आने का इंतजार शस्त्र धारक करते रहे । लेकिन ना ही अधिकारी पहुंचे और ना ही थाना परिसर में शस्त्र सत्यापन का काउंटर दिखा। परेशान होकर कई लोग वापस लौट गए। वही मशरक पश्चिम टोला एवम देवरिया के दो लोग थानाध्यक्ष मशरक से मिले और सुबह से शस्त्र सत्यापन के लिए बैठे रहने की बात बताई । तब थानाध्यक्ष द्वारा दोनो व्यक्ति का रजिस्टर में इंट्री कराया। हालांकि इन दोनो शख्स को पुनः प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी से अपना शस्त्र सत्यापित कराना पड़ेगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि