राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। भोरहां पंचायत की 10 वर्षों तक मुखिया रहीं, भाकपा माले नेता सभा राय की 92 वर्षीया मां पासपति देवी ने सोमवार की सुबह अंतिम सांस लीं। पूर्व मुखिया पासपति देवी ने निधन की खबर सुन पूरा प्रखंड गमगीन हो गया। माले नेता सभा राय की मां का अंतिम संस्कार गंडक नदी के सारंगपुर डाकबंगला घाट पर की गई। पूर्व मुखिया के शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। दिवंगत आत्मा को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि लोटा सिंह, जिला पार्षद रत्नेश कुमार भास्कर, तरैया राजद नेता वीर बहादूर राय, आप नेता प्रमोद सिंह टुन्ना, बीजेपी जिला प्रवक्ता मनोज कुमार गिरि, शिक्षक नेता जीतेंद्र सिंह, कोंध मुखिया प्रतिनिधि डा. वकील राय,भोरहां मुखिया प्रतिनिधि ललन फकीर, धेनुकी मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद तैयब, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह आदि ने श्रद्धांजलि दी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम