राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। टाटा जमशेदपुर में कमाने गए एक युवक की मौत हो गई। मृतक हुस्सेपुर पंचायत स्थिति जगदेव सिरिसिया गांव के स्व गोपाल भारती के 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है। युवक घर के चार बहनों के बीच एकलौता कमाऊ चिराग था। इनके पिता के मौत के बाद युवक के भरोसे ही घर चलता था। युवक की मौत के खबर जैसे ही फोन द्वारा परिजनों को मिली घर मे कोहराम मच गया। फैक्टरी में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन हुआ था। दुमुहनी नदी में मूर्ति विसर्जन को सभी गए हुए थे। इसी दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। इस रौरान अफरातफरी मची रही। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम