राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। अंचलाधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर हैक कर फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले साइबर संचालक को सोमवार को तरैया पुलिस और सीओ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी तरैया थाना के उसरी- चांदपुरा निवासी ब्रजकिशोर सिंह का पुत्र सौरव कुमार है।सीओ अंकु गुप्ता ने इस संबंध में तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीओ ने बताया की आरोपी भगवानपुर बजार पर ग्रामीण बैंक के समीप डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर के नाम से साइबर दुकान चलाता है। एक महिला द्वारा शिकायत की गई थी कि उक्त केंद्र से फर्जी निवास प्रमाणपत्र सहित अन्य प्रमाण बनाया जाता है। जिसके आलोक में सोमवार को छापेमारी की गई तो उक्त साइबर दुकान से महाराजगंज के गोरेयाकोठी सहित तरैया के कई लोगो का फर्जी निवास प्रमाण पत्र बरामद किया गया।महाराजगंज के गोरेयाकोठी के जूही कुमारी,तरैया के माधोपुर की पुतुल कुमारी, फरीदपुरा की नूर सब्बा खातून सहित अन्य का उक्त दुकान से फर्जी निवास प्रमाणपत्र बरामद किया गया।सीओ ने बताया कि आरोपी साइबर संचालक द्वारा उक्त प्रमाणपत्रों पर राजस्व अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर दुरूपयोग किया है। दुकान को सील करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर तरैया पुलिस को सौंप दिया गया है। तथा आरोपी के विरुद्ध तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष मो.शोएब आलम ने बताया की आगे की करवाई की जा रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि