राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। हाई स्कूल चौक स्थित कुमार मोटर पार्ट्स दुकान का ताला काट मोबिल चोरी कर भाग रहे आल्टो गाड़ी को रात्रि गस्ती में निकली पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि चालक पुलिस को चकमा दे फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार शंकरडीह परसा निवासी नुनु राय प्रतिदिन की भांति रात्रि को दुकान बंद कर दुकान के पीछे अपने मकान में सोये थे तभी रात्रि में चोरों ने दुकान का ताला काट कर दुकान में रखे मोबिल को गाड़ी में रख फरार होने की फिराक में थे।कि रात्रि गश्ती में निकली पुलिस ने गाड़ी का लाइट जलता देख गाड़ी की जांच के लिए उतरी त्योंही चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम