राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। हाई स्कूल चौक स्थित कुमार मोटर पार्ट्स दुकान का ताला काट मोबिल चोरी कर भाग रहे आल्टो गाड़ी को रात्रि गस्ती में निकली पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि चालक पुलिस को चकमा दे फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार शंकरडीह परसा निवासी नुनु राय प्रतिदिन की भांति रात्रि को दुकान बंद कर दुकान के पीछे अपने मकान में सोये थे तभी रात्रि में चोरों ने दुकान का ताला काट कर दुकान में रखे मोबिल को गाड़ी में रख फरार होने की फिराक में थे।कि रात्रि गश्ती में निकली पुलिस ने गाड़ी का लाइट जलता देख गाड़ी की जांच के लिए उतरी त्योंही चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि