राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। पुत्र की दीर्घायु होने की कामना में जिउतिया व्रत के पारण के दिन मां ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद सोनपुर प्रखंड अंतर्गत हरपुरनन्द के श्याम बिहारी सिंह की पत्नी ममता कुमारी के घर पर कोहराम मच गया। मृत महिला हाल के दिनों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागांव हसनपुर से शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हुईं थीं। शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षिका पुत्र की दीर्घायु होने की कामना के लिए रविवार को जिउतिया व्रत की हुई थीं। सोमवार की सुबह उसका पारण था। पारण करने के बाद शिक्षिका को ज्यादा बेचैनी होने लगी। इसके साथ साथ उन्हें पसीना चलने लगा घर के लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा यहां गोविंद चक बाकरपुर के समीप ही वह गाड़ी पर ही दम तोड़ दीं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम