राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भटौरा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में एएसआई अगस्त कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें कहा है कि सूचना मिली कि भटौरा गांव में एक व्यक्ति अपने जेनरल स्टोर दुकान के पास में शराब लेकर खड़ा है। सूचना सत्यापन के बाद जब पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचा तो शराब के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति भटौरा गांव का रहने वाला रणधीर सिंह है, जिसके पास से 8पीएम का 2 पीस अंग्रेजी फ्रूटी पैक शराब एवं 5 लीटर देशी बरामद किया गया है। पुलिस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। वहीं पूर्व के शराब कांड में फरार नामजद अभियुक्त चैनपुर खराटी गांव निवासी संजय नट को पुलिस ने सोमवार की रात्रि में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मंगलवार को छपरा जेल भेज दिया गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि