- देश के पहले छात्र संगठन से जुड़ छात्र- छात्राएं हुए गौरवान्वित: अमित नयन
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एआईएसएफ सारण ने शहर के प्रीमियम कॉलेज राजेंद्र कॉलेज छपरा में सदस्यता अभियान चलाया। सदस्यता के दरमियान छात्रों को एआईएसएफ संगठन के इतिहास प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के गर्भ से निकला देश का पहला छात्र संगठन हमेशा से छात्र युवाओं के भविष्य के साथ साथ देश के आम जनों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करता आ रहा है। आप सभी छात्र छात्रा एआईएसएफ से जुड़ छात्र समस्याओं के साथ साथ देश की तमाम समस्याओं के निदान हेतु संगठित हो। तभी सभी का सर्वांगीण विकास होगा। वही जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि से एआईएसएफ से जुड़कर अपनी समस्त शैक्षणिक समस्याओं के निदान करने के लिए आगे आएं। एआईएसएफ की सदस्यता लेने वालों में खुशबू कुमारी, आफरीन परवीन,राजू कुमार यादव, अलीशा खान, विशाल कुमार यादव, तनुजा सिंह, मोनिका कुमारी, खुशबू जहान, निशा कुमारी,प्रिंस कुमार, संजना कुमारी, निकिता गौतम, सोनू कुमार यादव, नाजिया खातून, आदि सैकड़ों छात्र छात्रा थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि