- बेरोजगार युवा व युवतीयों को रोजगार मुहैया कराने को ले खैरा में कौशल विकास कार्यक्रम की बैठक आयोजित
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर 15 से 40 आयु वर्ग के पात्र और इच्छुक युवाओं को श्रम संसाधन विभाग (जिला नियोजनालय) कार्यालय के अन्तर्गत संचालित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत बेरोजगारी दूर करने के के लिए से युवाओं को रोजगार मुहौया करा, समाज की मुख्यधाराओं में लाने के उद्दूश्य से बीडीओ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सभी पंचायत के मुखिया की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें जिला से आये सहायक निदेशक अमीत कुमार ने बताया की सारण प्रशासन ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिले के एक मात्र प्रखण्ड नगरा का ही चुनाव किया गया है जहां के युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत उन्हे विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षकों व संस्थाओं में प्रशिक्षत कर उन्हे रोजगार मुहैया कराया जाऐगा। जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने कहा की सरकार के द्वारा राज्य के युवाओं के कौशल विकास का अधिकार को अब अधिनियम बना दिया गया है। जिसके अन्तर्गत जिला प्रशासन को प्रशिक्षण चाहने वाले किसी भी युवा को 90 दिन के भीतर प्रशिक्षण देना अनिवार्य होगा। वहीं युवाओं को उनकी क्षमताओं के अनुसार उनके कौशल स्किल को उन्नत करके कौशल विकास योजना के तहत लाभकारी रोजगार उपलब्ध करायेगा। इस बाबत बीडीओं प्रशांत कुमार ने बताया की प्रखण्ड के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजित कर बेरोजगार युवा व युवतियों का कांउसिलिंग कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी, जिला कौशल विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह, महात्मा गांधी नेशनल फेलो गार्गीश शर्मा, जिला कौशल प्रबंधक बिजेन्द्र कुमार, भारत भूषण, मयंक कुमार, प्रखण्ड के मुखिया में नीतु देवी, ललित प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार सिंह, संजय मिश्रा, मिथलेश कुमार राय, अमित कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रसाद चौरसिया, आदि उपस्थित थें।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम