राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन के तौर पर खैरा थाना परिसर में शस्त्रों का सत्यापन करना सोमवार से शुरू हुआ। इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया की चुनाव को लेकर थाने क्षेत्र में निवासीत लगभग 86 लोगों के शस्त्रों का सत्यापन्ना करना है जिसमें अभी मात्र 18 लोग ही अपना सत्यापन्न करा पाये है। उन्होंने कहा की शस्त्रों के सत्यापन्न का अंतिम तिथि 24 सितम्बर तक ही निर्धारित हुआ है। जो भी लोग अभी तक अपना शस्त्र का सत्यापन नहीं कराये है वे कार्रवाई से बचने के लिए ससमय करा लें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम