राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पचरौड़ बाजार स्थित चुरामन राय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन स्थानीय एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के उपरांत एमएलसी श्री यादव ने कहा कि सुदूर देहाती क्षेत्र में स्थित यह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इच्छुक छात्र छात्राओं को शहरों में जाकर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त है। चुरामन राय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संचालक सह निदेशक व दादासाहेब चुरामन राय मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि चुरामन राय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पचरौड़, तरैया में फिलवक्त इलेक्ट्रीशियन एवं फीटर दो ट्रेड की पढ़ाई व प्रशिक्षण प्रारंभ है। दसवीं उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है और ऐसे छात्र छात्राओं के लिए नामांकन प्रारंभ है। स्वच्छ वातावरण में छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए संस्थान कृत संकल्पित है। मौके पर तरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव, संस्थापक दिनेश कुमार तरैया व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन प्रसाद यादव, रामजी रौशन, पूर्व बीडीसी सदस्य छठु राय, धूपन राय, रघुवंश प्रसाद यादव, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार यादव, राजद के जिला सचिव रवि राय, संतोष कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी