- विभाग को एक लाख रुपये की राजस्व क्षति का आकलन।
- पूर्व में भी हो चुकी है,इस तरह की घटना।
- चोरों द्वारा विधुत विभाग को लगातार पहुँचाया जा रहा है,नुकशान।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर थाना क्षेत्र के अलग- अलग जगहों से रात्रि में चोरों ने 16 केवीए का तीन ट्रांसफॉर्मर और 45 मीटर एलटी केबुल की चोरी कर ली है। जिससे बिधुत विभाग को एक लाख रुपये की क्षति का आकलन किया गया है। इस मामले में जेइ पंकज कुमार सुमन ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा अज्ञात को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में जेई ने बताया है कि सुबह में विभागीय मानवबल मुकेश कुमार द्वारा सूचना दी गई कि हरपुर गौशाला में 16 केवीय का ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ली गई है। जिसके बाद पूरे लाइन की पेट्रोलिंग कराई गई तो हरपुर गौशाला के अलावे गौशाला पश्चिम टोला एवं भूमिहारा पश्चिम टोला का भी ट्रांसफर्मर गायब था। साथ ही हरपुर गौशाला का 45 मीटर एलटी केबुल भी चोरी कर ली गई थी। जेइ ने बताया कि इस चोरी से एनबीपीडीसीएल पटना को एक लाख रुपये की राजस्व क्षति हुई है। मालूम हो कि इसके पूर्व गत जुलाई माह में भी चोरों द्वारा बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी नहर से नदौवा चंवर तक एवं पुछरी मिडिल स्कूल से नदौवा चंवर तक कृषि फीडर अंतर्गत संचालित 11 केवी के 30 पोल की बिधुत तार की चोरी कर ली गई थी।जिससे कंपनी को दो लाख रुपये की क्षति हुई थी। जिसकी प्राथमिकी जेइ ने बनियापुर थाने में दर्ज कराई थी। चोरों द्वारा लगातार बिजली के तार और ट्रांसफर्मर को निशाना बनाये जाने से एक तरफ बिधुत आपूर्ति बाधित हो रही है, तो दूसरी तरह बिधुत विभाग के कर्मी परेशान दिख रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा