राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। व्यवहार न्यायालय छपरा में अधिवक्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वरीय अधिवक्ता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि हास्य जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। सामाजिक कार्यकर्ता सह छात्र नेता अमित नयन ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहां की राजू श्रीवास्तव हिंदुस्तान के हीं नहीं अपितु पूरे विश्व के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले संजीदा व्यक्तित्व थे। उनके प्रति बुद्धिजीवियों,युवाओं में काफी सामान भाव रहा है।अथक परिश्रम के उपरांत उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि देश में कम से कम 1 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की जाए। वही पूर्व छात्र नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप वर्मा ने कहा कि राजू श्रीवास्तव के जाने से मानो खिलखिलाहट हीं बंद हो गई। उनकी क्षति भारत की नहीं अपितु पूरे विश्व की है। उनके सम्मान में कम से कम 1 दिन का राष्ट्रीय शोक की घोषणा की आवश्यकता है। शोक व्यक्त करने वालों में वरीय अधिवक्ता प्रकाश कुमार सिंह, मनोज कुमार, चंद्रिका प्रसाद, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, छात्र नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अमित नयन, दिलीप वर्मा,अभय चौबे, विकास गुप्ता,राम कृष्ण राम, शर्मा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी