राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में वाराणसी मंडल में स्वच्छ रेल पथ दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा मंडल के बनारस,वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, आजमगढ़, बेल्थरा रोड, मऊ, भटनी, सीवान तथा छपरा स्टेशनों एवं स्टेशन खण्डों खण्ड में स्थित रेल पटरियों, नाले एवं नालियों की सफाई की गयी इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा नाले – नालियों की सफाई कराई गयी।
इसी क्रम में बनारस स्टेशन एवं भुल्लनपुर- बनारस-वाराणसी रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों, नाले एवं नालियों की सफाई की गयी, वाराणसी सिटी स्टेशन एवं वाराणसी सिटी-सारनाथ रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों,नाले एवं नालियों की सफाई की गयी, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन एवं गाजीपुर सिटी- नन्दगंज रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों,नाले एवं नालियों की सफाई तथा स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा नाले- नालियों की सफाई कराई गयी ।छपरा रेलवे स्टेशन एवं छपरा- छपरा कचहरी रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों,नाले एवं नालियों की सफाई की गयी इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा नाले – नालियों की सफाई कराई गयी। सीवान रेलवे स्टेशन एवं सीवान-जीरादेई रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों,नाले एवं नालियों की सफाई की गयी इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा नाले – नालियों की सफाई कराई गयी।
इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरीक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धता, सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धता, स्टेशनों के परित्यक्त कचरे का समुचित निस्तारण करने, रेल परिसर एवं रेलवे आवासीय कालोनियों में सूखे और गिले कचरे के लिए अलग अलग कूड़ा पात्र की उपलब्धता समुचित निस्तारण प्रक्रिया के साथ सुनिश्चित की गई। इसी क्रम में वाराणसी मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई, यात्री सुविधा संबंधी सेवाओं की गयी। इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में कोरोना काल में साफ- सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति दायित्वबोध संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है।
स्वच्छ अस्पताल एवं रेलवे कालोनी दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा रेलवे हास्पिटलों एवं हेल्थ यूनिटों के सभी वार्डों एवं परिसरों में उच्च स्तरीय सफाई सुनिश्चित की जाएगी साथ ही रेलवे कालोनी ,रेस्ट हॉउस ,रिटायरिंग रूम,वेटिंग रूम एवं डारमेट्री की उच्च स्तरीय सफाई एवं प्लास्टर एवं बिजली फिटिंग को परखा जायेगा । इसके साथ ही स्वच्छता हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत सुबह 07.00 बजे आफिसर कालोनी में स्थित पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न करते हुए मंडलीय अधिकारीयों द्वारा अधिकारी क्लब तक स्वच्छता प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा