राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। स्थानीय पुलिस झपटा मार गिरोह के एक सदस्य को पूर्व में पकड़े गए नाबालिग लाइनर के निशानदेही पर पकड़ कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार गत शनिवार को एक नावालिग को संदेह पर पकड़ पूछताछ की। जिसके द्वारा बताए गए आरोपी को पुलिस दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमंतपुर से उसको पकड़ कर जेल भेज दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी छिनतई गैंग का सदस्य हैं जो आम राहगीर को निशाना बनाते हुए हाथ से पैसा झपटकर भाग जाया करता था। अभियुक्त ने थाना में दर्ज कांड संख्या 495/22 में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। जिस कांड में आरोपी ने थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव की पीड़ित महिला लैला बीबी जो बैंक से 20 हजार रुपये निकाल कर अपने पति अकबर के साथ बाइक से घर आ रही थी। तभी दरियापुर थाना के बगल से बेला बाजार के तरफ जाने वाले रास्ता में एक बाइक से आकर गोदाम के पास हाथ से झोला झपट भाग गया था। जिसमे पीड़ित महिला का पैसा था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा