राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर योगी बाबा जिला स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके लिए जिले के 2 दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी। जिसमें चयनित प्रतिभागियों के लिए मेधा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 25 सितंबर 2022 रविवार को जलालपुर के शंकर दयाल सिंह बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल हैं। संस्था के संचालक शिक्षक अखिलेश्वर कुमार पांडेय ने क्षेत्र के युवा पीढ़ी से आग्रह किया है कि इस मेधा सम्मान सह शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित हो अन्य छात्रों का मनोबल बढ़ाने का कार्य करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा