राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 30 सितम्बर,2020 तक चलाये जा रहे “स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत आज 22 सितम्बर, 2022 को ‘स्वच्छ परिसर (रेलवे आवास एवं कालोनियों) दिवस’ मनाया गया। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड द्वारा जारी स्वच्छता पखवारा -2022 के निर्देशानुसार स्वच्छता हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में आज प्रातः स्वच्छता प्रभात फेरी निकली गयी जो “आकाश गंगा” से चलकर आफिसर कालोनी में स्थित पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न करते हुए अधिकारी क्लब पर समाप्त हुई| इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में आज 22 सितम्बर, 2022 को रेल अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सुबह 07.00 बजे आफिसर कालोनी में स्थित पार्क में मंडलीय अधिकारियों के साथ वृह्द्द वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं शुद्ध पर्यावरण के संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (Infra) ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) आलोक केशरवानी,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक प्रीती वर्मा,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ तृतीय अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, समेत सभी शाखा अधिकारियों ने वृक्षारोपण अभियान में योगदान किया एवं “स्वच्छता प्रभात फेरी” में शामिल हुए। वाराणसी मंडल पर ‘स्वच्छ परिसर (रेलवे आवास एवं कालोनियों) दिवस’ मनाने के क्रम में आज दिनांक 22 सितम्बर,2022 को स्वच्छ अस्पताल एवं रेलवे कालोनी दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा रेलवे हास्पिटलों एवं हेल्थ यूनिटों के सभी वार्डों एवं परिसरों में उच्च स्तरीय सफाई सुनिश्चित की गयी साथ ही रेलवे कालोनी, रेस्ट हॉउस, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम एवं डारमेट्री की उच्च स्तरीय सफाई एवं प्लास्टर एवं बिजली फिटिंग को परखा गया।
जिसके तहत वाराणसी मंडल अधिकारी आवासीय कालोनी,वसुंधरा रेलवे कालोनी ,मंडल चिकित्सालय के परिसर समेत मंडल के वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बनारस ,प्रयागराज रामबाग,बलिया, आजमगढ़, मऊ, बेल्थरा रोड,देवरिया सदर, कप्तानगंज ,औडिहार, भटनी,छपरा जं ,छपरा कचहरी एवं सीवान स्टेशनों की रेलवे कालोनियों गहन सफाई की गई, सुन्दरीकरण एवं स्वच्छता हेतु पौधे लगाए गये तथा कचरे का निस्तारण किया गया। वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, औडिहार ,बलिया,गाजीपुर सिटी, मऊ,भटनी, देवरिया सदर, आजमगढ,छपरा थावे एवं सीवान स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम, यात्री प्रतीक्षालय, रेस्ट हाऊस, डारमेट्री, रनिंग रूम आदि स्थलों की साफ-सफाई अभियान चला कर किया गया। इसी क्रम में मेकेनाइज्ड लांड्री छपरा, बनारस, आर डी आई छपरा समेत विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित हेल्थ यूनिटों, विभागों के कार्यलयों एवं यूनिटो पर गहन साफ-सफाई कर, कूड़ा निस्तारण कराया गया। रेलवे कालोनी, रेलवे अस्पताल, एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में उपजे झाड़-झंखाड़ की छटाई कर उन्हें आकर्षक बनाया गया।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर स्थित कोचिंग डिपो, डीजल लाबी, मंडल चिकित्सालय, प्राथमिक विद्यालय, गुड्स डिपो, डीजल लाबी, गाजीपुर एवं बनारस प्रशिक्षण केंद्र, सभी श्रेणियों के छोटे-बड़े स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई, यात्री सुविधा संबंधी सेवाओं की गयी। इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में कोरोना काल में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति दायित्वबोध संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में कल दिनांक 24 सितम्बर,2022 को Anti Littering Campaign दिवस मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों एवं टीम द्वारा रेल पटरियों,स्टेशन परिसर आदि स्थानों पर खुले में शौच को रोकने हेतु अभियान चलाया जायेगा और दण्ड का प्रावधान कर रोका जायेगा। प्रदुषण फ़ैलाने वाले एवं धूम्रपान करने वाले लोगों के खिलाफ रेलवे स्टेशनों पर टिकट जाँच एवं जुर्माना अभियान चलाया जायेगा।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी