मृतुजंय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अमनौर अंचल परिषद के सचिव अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में कॉमरेड भूपनारायण सिंह की 61 वी पुण्यतिथि मनाई गई। जिसकी शुरुआत कॉमरेड भगवान तिवारी ने झंडा तोलन करके किया तत्पश्चात, सभी सदस्यों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। सभा की अध्यक्षता कामरेड भगवान तिवारी ने की तथा सभा का संचालन अंचल सचिव कामरेड अवधेश कुमार ने किया। अपने संबोधन में अंचल सचिव ने कहा कि कामरेड भूपनारायण सिंह को पार्टी के संविधान एवं कर्तव्यों का पूरा पूरा ज्ञान था जो, जात-पात एवं बहुत सारे विकट परिस्थितियों का सामना बुद्धिमानी पूर्वक किया करते थे कामरेड जीत लाल राय ने देश और दुनिया के वामपंथी विचारों पर प्रकाश डाला तो, वहीं कामरेड नंद कुमार गिरि ने मार्क्सवाद एवं लेनिनवाद को अपनाने की जरूरत बताई। वक्ताओ में पुर्व प्रचार्य अंबिका राय, उपेंद्र सिंह, कुमार दर्शनानंद, कुंदन गोस्वामी, रामकथिन राय, गणेश ठाकुर, भोला खान आदि लोगों ने भाग लिया और धन्यवाद ज्ञापन बसंत कुमार सिंह ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा