- हत्या में प्रयुक्त चाकू ईनामीपुर गांव के धान के खेत से बरामद,
- दूसरे दिन भी बंद रहा जलालपुर हाईस्कूल, दहशत में हैं शिक्षक
राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। हाईस्कूल जलालपुर के छात्र आदित्य तिवारी की हत्या कोचिंग में पढ़ने वाली एक लड़की के चक्कर में ही हुई है। यह कोचिंग सेंटर भटकेसरी बाजार पर चलता है। मंगलवार को कोचिंग सेंटर में भटकेसरी के पड़ोस के एक गांव की साथ में पढ़ने वाली एक छात्रा को लेकर आपसी वर्चस्व में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। चाईपाली गांव के दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है। पुलिस कोचिंग संचालक को भी पूछताछ के लिए बुलाएगी। फिलहाल भटकेसरी बाजार स्थित कोचिंग सेंटर भी बंद है। दोनों संचालकों से पूछताछ की जाएगी। दोनों आरोपी शाहिद तथा अरशद को पूछताछ के लिए कोपा थाने में रखा गया है। तीसरे आरोपी तथा मुख्य षड्यंत्रकारी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल वह घर छोड़ कर फरार है। इसी युवक ने सोशल मीडिया पर “खेला होई” का पोस्ट किया था।
हत्या में प्रयुक्त चाकू ईनामीपुर गांव से बरामद
जिस चाकू से आदित्य तिवारी की हत्या की गई थी।उस चाकू को जलालपुर पुलिस ने ईनामीपुर गांव से बरामद कर लिया है।रात भर दोनों आरोपी पुलिस को बरगलाते रहे। गुरुवार को एक आरोपी को साथ लेकर पुलिस ईनामीपुर गांव लेकर गई। सड़क के किनारे एक खेत से चाकू को बरामद किया गया।घटना के बाद तीनों आरोपियों ने चाकू को फेंक दिया था। आरोपियों ने घटना के बाद ईनामीपुर गांव होते हुए चाईपाली स्थित अपने घर पहुंचे तथा अपने कपड़े भी बदल लिए थे। जलालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि चाकू की एसएफएल से जांच कराई जाएगी। फिलहाल कोपा थाने पर दोनों आरोपी को रखा गया है।
दूसरे दिन भी बंद रहा हाईस्कूल
आदित्य हत्याकांड के बाद दूसरे दिन भी जलालपुर हाईस्कूल में सन्नाटा पसरा रहा। स्कूल बंद था।सभी शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे हुए थे। शिक्षकों ने सुरक्षा की गारंटी मांगी है। शिक्षकों ने कहा कि बिना सुरक्षा के हमलोग स्कूल नहीं चलाएंगे। प्रभारी हेडमास्टर प्रभातेश पांडेय ने बताया कि स्कूल के बेंच-डेस्क तोड़ दिए गए हैं।एलईडी टीवी तोड़ दिया गया है। फिलहाल कितने अभिलेख क्षतिग्रस्त हुए हैं।यह स्कूल खुलने पर ही मालूम चल पाएगा। घटना के समय द्वितीय सावधिक परीक्षा चल रही थी।प्रश्न पत्र बांटा जा चुका था।तभी किसी छात्र ने घटना की जानकारी दी तो शिक्षकों ने मृत छात्र को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया था।
डीईओ कार्यालय परिसर में मौजूद जलालपुर हाईस्कूल के शिक्षक।
हेडमास्टर ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी
घटना के बाद स्कूल में हुई तोड़फोड़ मामले की प्राथमिकी प्रभारी हेडमास्टर प्रभातेश पांडेय ने दर्ज कराई है। जिसमें अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। मालूम हो कि घटना के बाद स्कूल में स्थानीय लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की थी।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
दोनों पकड़े गए आरोपी नाबालिग है।तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना कोचिंग सेंटर में विवाद की परिणीती है।कोर्ट तय करेगा कि दोनों आरोपियों का मामला जुबेनाइल कोर्ट देखेगा या सामान्य कोर्ट। दिनेश कुमार दास, थानाध्यक्ष, जलालपुर


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि