राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सांढा में अपराधियों ने दिनदहाड़े बुलडोजर से एक शख्स का घर-और दुकान को ध्वस्त कर दिया।पीड़ित मुफस्सिल थाने को फोन करते रह गया लेकिन पुलिस पहल नहीं की। पीड़िता बेबी देवी ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि साढ़ा, मठिया बाजार समिति बाईपास रोड पर मेरी दुकान है। 20 की रात 8:00 बजे शंकर साह, मनीष साह, सतीश साह आए और बोले कि 2 लाख रू रंगदारी दो, नहीं तो कल सुबह जेसीबी लगाकर तुम्हारी दुकान पर ढहवा देंगे। हमने इनकार किया तो इन लोगों ने हथियार के बल पर धमकी दी और कहा कि सुबह 8:00 बजे तक रुपया नहीं पहुंचाए तो मकान-दुकान ध्वस्त कर देंगे। सुबह 8 बजे ये सभी लोग अपने 20 समर्थकों के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे। इसके बाद मेरी दुकान पर जेसीबी चलवा दिया। सूचना के काफी देर के बाद पुलिस पहुंची तब जेसीबी सहित तीन लोगों को पुलिस पकड़ कर ले गई है जबकि 20 अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम