राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के अफौर गांव का एक युवक की वैशाली में हुए लूट की मामला में उसके घर से नगरा पुलिस के सहयोग हाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उक्त उस कांड का अभियुक्त अफौर पासवान टोला के तारकेश्वर प्रसाद का पुत्र मंटू कुमार उर्फ मंतोष पासवान उर्फ भिखारी उर्फ त्रिवेणी बताया जाता है। पुलिस जब उसके नाम के बाद तीन नाम उर्फ सुनकर आश्चर्यचकित करने लगी और वैशाली पुलिस अपने साथ लेते गयी। विदित हो कि कांड संख्या 856 व दिनांक 23 अक्टूबर 2021 हाजीपुर नगर थाना के आदित्य ज्वेलर की दुकान से डेढ़ करोड़ की सोने चांदी और कैश लूट हुई थी। जिसमें आधा दर्जन से अधिक अपराधियों का नामजद हुआ था। जिसमें यह भी उनसभी के निशानदेही पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। ओपीध्यक्ष शिवनाथ राम ने बताया कि इसपर गिरफ्तार के बाद वह खुद अपने को उस कांड में संलिप्तता बताया। उन्होंने कहा कि खैरा नगरा थाना में उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, जो लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था और तीन चार दिन पूर्व ही वह घर पर आया था और पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार कर वैशाली पुलिस अपने साथ ले गए था आगे की कार्रवाई कर रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि