राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। नल-जल योजना का लाभ नहीं मिलने पर हरिहरपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। दरियापुर प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत के वार्ड 2 के निवासी ग्रामीण ने प्रतिनिधि व प्रशासन के नजर अंदाज करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया। जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय वार्ड व मुखिया से लेकर प्रशासन तक दौर हार कर थक गए हैं। किसी भी प्रतिनिधि व प्रशासन के द्वारा इस पर पहल किया गया। जिससे आज तक हमलोग नल के जल से वंचित हैं। वहीं वार्ड सदस्य ने बताया कि हमको अभी पूर्व के वार्ड सदस्य के द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है। मुखिया से सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया लेकिन नही हो सका। प्रदर्शनकारियों में बीरबल राय,चंद्रिका राय,बैधनाथ सिंह, श्री सिंह, शिक्षक बृजेश राय, गुंजन बाबा, रामप्रवेश सिंह, गुड्डू राय समेत अन्य थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी