अमनौर में बाढ़ से घिरा आधा दर्जन से अधिक गांव, जनजीवन ठप
अमनौर (सारण)। बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। गंडक नदी के जलस्तर बढ़ने से सारण तटबंध के टूट जाने से प्रखंड के हजारों से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ के पानी से घिरे अमनौर के दर्जनो गांव में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिसमें अमनौर के परशुरामपुर, कुआरी, डबर छपरा, नौरंगा, मधुबनी मकसूदपुर, पुरैना, नरसिंह भानपुर, मधुबनी, अमनौर सुल्तान, गोसी अमनौर समेत दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित होकर ग्रामीण घर से बेघर होकर गंडक व नहर बांध पर ऊचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। अंचलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पांच राहत आपदा शिविर लगाया गया है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सात नाव की व्यवस्था की गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन