बाढ प्रभावित गाँवों का मुख्य बाजारों से सम्पर्क कटा, बच्चे-बुढों को दवा-दुध तक भी मिलना मुश्किल- मुखिया संगम बाबा
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर(सारण)। पानापुर के बेलऊर गाँव व सङक के किनारे आसपास रह रहे बाढ-पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया। वहीं गुरुवार को मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के दर्जेनों गाँवों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव के द्वारा जाकर लोगों से मुलाकात किया। वहीं जरुरतमंदो व बाढ-पिङितों के बीच संगम बाबा ने राहत सामग्री व तिरपाल का वितरण किया। वहीं संगम बाबा ने बताया की बाढ-पिङितों को रहने से लेकर खाने-पीने तक की काफी समस्याएं बनी हूई है। मुख्य बाजारों से सम्पर्क कट चुका है। वहीं बच्चों व बुजुर्गों तक दवा-दुध तक नहीं पहूँच पा रहा है। भगवान भरोसे लोग जीने को मजबूर हैं। संगम बाबा ने ये भी कहा की जहाँ तक संभव होगा हरसंभव लोगों तक पहूँचकर मदद करने का प्रयास करुँगा। वहीं बिसैले पहाड़ी साँप भी बाढ के पानी में बहकर ऊँचे स्थानों तक और पानी से घिरे घरों में आ चुके हैं सांपों से भी सावधानी बरतनी जरुरी होगी। मौके पर पंकज बाबा, विकास यादव, मुकेश यादव, छोटन बाबा, अख्तर अंसारी, पिन्टु राय, दिलिप राय, बबलु कुशवाहा, अमित रंजन मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन