जल-जमाव से परेशान लोगों ने सामुहिक प्रयास से तकिया-नारायणपुर के समीप सड़क- बांध को जल की निकासी के लिए काट दिया
संजीव कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। नसीरा पंचायत के खड़रहियां गांव के जल-जमाव से परेशान लोगों ने गुरुवार को सामुहिक प्रयास से तकिया-नारायणपुर के समीप सड़क- बांध को काट दिया। ताकि जल की निकासी हो सके। अरुण कुमार मिश्रा, जितेंद्र सिंह, परमेंद्र सिंह, नवलेश सिंह आदि लोगों ने बताया कि खड़रहियां से जल-निकासी के लिए नारायणपुर गांव के समीप बने सरकारी नाला को भर कर सड़क बना दिया गया है। जिससे पूरे चौड़ में पानी जमा हो जाने के कारण सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब गई है। वहीं महादलित बस्ती के कई घरों में पानी घुस गया है। रामलाल राम, हफीज मियां, टुनटुन साह, परशुराम साह भी पानी घुसने से परेशान हैं। वहीं उत्तर-पश्चिम में धुरधे के चौंड़ और करहीं गांव की ओर से आ रहे पानी का दबाव बढ़ने से चमरहियां और खड़रहियां गांव के बीच भी सैकड़ों एकड़ खेत मे लगी धान की फसल पूरी तरह से डूब गई है। पूरब और पश्चिम टोला का सम्पर्क टूट गया है। उत्तर में देवी स्थान के समीप सड़क पर पानी का बहाव शुरू हो गया है। वहीं राम कुमार सिंह, नवलेश सिंह, धर्मनाथ सिंह के मकान के समीप पानी भर गया है। जबकि मोहन पंडित, गौतम पंडित, श्रीराम पंडित, मदन पंडित आदि ने बताया कि उनके मकान के दरवाजे तक पानी जमा हो गया है। कीड़े-मकोड़े काफी निकल रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से सहयोग की अपील की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन